Guru Ayurveda

बुधवार, 2 दिसंबर 2020

अतिसार नाशक काढा

अतिसार क्या है ?

#अतिसार किसे कहते है?

#अतिसार का घरेलू ईलाज ,


अतिसार -

-अति+सरण **मल का बार बार जाना **दिन मे 4-5बार से ज्यादा मल का त्याग करने जाना। **पेट मे दर्द होना। **कमजोरी का महसुस करना इस रोग के लक्षण है .

घरेलु उपाय:-  

--दूबघास--धनिया बीज --सोठ--मिर्च --बेलपत्र--जामुन बीज --आमगिरी--तुलसीपत्र --दालचीनी--जायफल ये सभी द्रव्य समान मात्रा में ले।सभी को मोटा मोटा पीसकर रख लें।
नमक व शुगर अपने स्वादानुसार मिलाकर रख ले। 

--*बनाने की विधि :-


- मिक्स चुर्ण 1चम्मच ढेड कप पानी मे डाल कर चाय की तरह पकाकर जब एक कप रह जाये तो छानकर सीप कर कर के पीऐ कुछ दिनों तक प्रयोग करने से अतिसार ठीक हो जाता हैं .

डा०वीरेंद्र मढान 
गुरू आयुर्वेद फरिदाबाद हरियाणा भारत।

Whatsapp no. 9899465641