Guru Ayurveda

बुधवार, 5 दिसंबर 2018

STAMINA -पौरूष शक्ति बढायें तो कौंचपाक बना कर खायें । in Hindi

STAMINA -पौरूष शक्ति बढायें कौंच पाक बना कर खाये ।
इसके लिये  कौचबीज का चूर्ण 2500 ग्राम ले तथा 16 गुणा दुध में डाल कर उबाले जब रबड़ी  जैसा गाढा हो जाये तो चुर्ण से दो गुणा धी मिला कर मदाग्नि पर खोवा बना लें
**चुर्ण से 4गुणा शक्कर  की चासनी बना कर कौच वाला खोवा मिला लें ।
>> इसमे केशर, जायफल ,जावित्री , लौंग ,सौठ ,अगर , जीरा , पीपल, दालचीनी  , तेजपत्र , एला ,शीतलचीनी , नाग केशर , कपूर , करॅज  व शुद्ध  भिलावा  , खुरासानी अजवायन , तालमखाना , शुद्ध बच्छनाभ  प्रत्येक  का 20-20 ग्राम चुर्ण
इसमे काली मुसली चुर्ण लौह भस्म 40-40 ग्राम रससिन्दुर , नाग भस्म , वंग भस्म 20-20 ग्राम मिला कर सुरक्षित कर ले ।600 ग्राम शहद मिलालें ।
मात्रा :-  20-30 ग्राम  दुध से ।
गुण :-
----
कौंच पाक अत्यंत कामोद्दीपक है । वीर्य वर्धक ,  बुध्दिबर्ध्दक , रसायन , पौष्टिक  , व वाजीकर है ।
2-3 महिने सर्दी मे इसका सेवन करना चाहिए  ।
डा॰वीरेन्द्र मढान
# Drvirender.blogspot.com#
Gurupharma2000@gmail.com
Whatsaap no. 9899465641

मंगलवार, 4 दिसंबर 2018

कैसे बनाये घर पर हाजमे का चूर्ण ।In Hindi

काले बाल करने का आयुर्वेदिक रहस्य

काले बाल करने का आयुर्वेदिक रहस्य

काले बाल करने का आयुर्वेदिक रहस्य

शनिवार, 1 दिसंबर 2018

खाॅसी का आयुर्वेदिक ईलाज ।बिल्कुल निरापद ।BENSIP SYRUP ।

**खाॅसी जुकाम सर्दीयों के मौसम की एक आम परेशानी  होती है ।बच्चो से लेकर बडो तक सभी में यह रोग हो जाता है ।
** मुश्किल  तब होती है  जब दवा ही एक रोग का ठीक करने की बजाय दुसरा रोग खडा कर दे । side effects  करने लगे ।दवा के कारण शरीर का कोई अंग खराब होने लगे ।
** इस लिये मै आयुर्वेदिक  औषधि  लेने के हक में हूॅ ।और अपने मरीज़ों  को आयुर्वेदिक  औषधि  ही खाने की सलाह  देता हूॅ ।
** ऐसी ही एक निरापद औषधि  खांसी के  लिये है ।जिसका  नाम है ।
"" BENSIP  SYRUP ""
-----------------------
** यह गुरू फार्मास्यूटिकल्स  का प्रोडक्ट  है । यह शीध्र प्रभाव कारी है ।
**  इसका combination :-
बन्फशा 500 Mg
हरीतिकी 300mg
विभितक  300mg
आमलकी 300mg
सौंठ  100mg
मिर्च   100  Mg
पिपल  100। Mg
वासा  500 Mg
यष्ठिमधु 300mg    है  ।

**  मात्रा  :--
--------------
1-2 चम्मच दिन में  3 बार लें ।
>>> कफबर्धक चीचें न ले ।
>>>  अपने  आयुर्वेदिक  चिकित्सक  की  सलाह अवश्य  ले  ।