Guru Ayurveda

मंगलवार, 1 जनवरी 2019

सर्दी से बचें ।

नव वर्ष की शुभ कामनाऐ !
सर्दी का मौसम है कैसे बचे?
**अदरक करेगा आपकी सुरक्षा
>> अदरक एक वेदना नाशक औषधी है एक चम्मच अदरक का रस शहद मे मिला कर पीये ।
>>अदरक का एक डेढ इंच लम्बा टुकडा लेकर कूट कर चाय , दूध मे पकाकर पीये ।
>>अदरक की चटनी बना कर भोजन में उपयोग कर सकते है।
>>सौंठ ,हल्दी,लहसुन दूध में पका कर प्रयोग करने से सर्दी से मुकाबला करने की ताकत आ जाती है।
नमस्कार                       डा॰वीरेन्द्र मढान        

बुधवार, 26 दिसंबर 2018

सफेद मुसली महाशक्ति बर्द्धक औषधी ।

सफेद मुसली CHLOROPHYTUM  BORIVITIANUM एक आयुर्वेदिक बल्य औषधी है ।मेरे अनुभव अनुसार मुसली जिनसिंग का बाप है।
**पुरुषों की शक्तिबर्धक औषधियों  मे इसका कोई मुकाबला  नही है ।
**अल्पशुक्राणुता में इसका प्रयोग सफलता पूर्वक होता है ।
**यह शरीर को पुष्ट करता है ।
**डायबीटीस से होने वाली नपुसंकता में इसके परिणाम बहुत अच्छे मिले ।
**इसका प्रयोग लम्बे समय तक करने पर किसी प्रकार का दुष्प्रभाव दिखाई नही देता 
--मुत्रकृच्छ (पेशाब की जलन) में मुसली का पाउडर इलायची वाले दूध में पका कर पीये ।
-- महिलाओं की सुन्दरता बढ़ाने के लिये इसे शतावरी को बराबर मात्रा मे मिलाकर दूध से लेना चाहिये ।
--पथरी होने पर मुसली पाउडर में बराबर इन्द्रायण की जड का चूर्ण मिलाकर पानी में घोलकर प्रतिदिन सवेरे लेना चाहिये ।
--बदन दर्द -उच्चरक्तचाप -रूमटिक (गठिया वात) में  लाभप्रद है ।
--मुसली कामोत्तेजक है । तथा जीवन शक्ति को बढाता है ।शरीर में वजन बढाता है ।यह टस्टेटरोन के स्तर को बढाता है।तथा वृषण के कार्य को ठीक  करता है ।
यह मानसिक स्वास्थ्य की -तनाव व अवसाद की चिकित्सा मे बहुत लाभकारी सिध्द होता है ।
------स्तनपान कराने वाली महिलाओं को यह बहुत उपयोगी  है ।स्त्री के दूध की गुणवत्ता को बढा देता है ।
नोट:-
----इसके प्रयोग करने से पहले अपने आयुर्वेदिक डाक्टर  से सलाह अवश्य लें ।
इसमे अधिक फाइबर होने से मल की नमी सोख कर कब्ज पैदा कर सकता है ।
Dr.virender madhan


बुधवार, 5 दिसंबर 2018

STAMINA -पौरूष शक्ति बढायें तो कौंचपाक बना कर खायें । in Hindi

STAMINA -पौरूष शक्ति बढायें कौंच पाक बना कर खाये ।
इसके लिये  कौचबीज का चूर्ण 2500 ग्राम ले तथा 16 गुणा दुध में डाल कर उबाले जब रबड़ी  जैसा गाढा हो जाये तो चुर्ण से दो गुणा धी मिला कर मदाग्नि पर खोवा बना लें
**चुर्ण से 4गुणा शक्कर  की चासनी बना कर कौच वाला खोवा मिला लें ।
>> इसमे केशर, जायफल ,जावित्री , लौंग ,सौठ ,अगर , जीरा , पीपल, दालचीनी  , तेजपत्र , एला ,शीतलचीनी , नाग केशर , कपूर , करॅज  व शुद्ध  भिलावा  , खुरासानी अजवायन , तालमखाना , शुद्ध बच्छनाभ  प्रत्येक  का 20-20 ग्राम चुर्ण
इसमे काली मुसली चुर्ण लौह भस्म 40-40 ग्राम रससिन्दुर , नाग भस्म , वंग भस्म 20-20 ग्राम मिला कर सुरक्षित कर ले ।600 ग्राम शहद मिलालें ।
मात्रा :-  20-30 ग्राम  दुध से ।
गुण :-
----
कौंच पाक अत्यंत कामोद्दीपक है । वीर्य वर्धक ,  बुध्दिबर्ध्दक , रसायन , पौष्टिक  , व वाजीकर है ।
2-3 महिने सर्दी मे इसका सेवन करना चाहिए  ।
डा॰वीरेन्द्र मढान
# Drvirender.blogspot.com#
Gurupharma2000@gmail.com
Whatsaap no. 9899465641