Guru Ayurveda

मंगलवार, 1 जनवरी 2019

सर्दी से बचें ।

नव वर्ष की शुभ कामनाऐ !
सर्दी का मौसम है कैसे बचे?
**अदरक करेगा आपकी सुरक्षा
>> अदरक एक वेदना नाशक औषधी है एक चम्मच अदरक का रस शहद मे मिला कर पीये ।
>>अदरक का एक डेढ इंच लम्बा टुकडा लेकर कूट कर चाय , दूध मे पकाकर पीये ।
>>अदरक की चटनी बना कर भोजन में उपयोग कर सकते है।
>>सौंठ ,हल्दी,लहसुन दूध में पका कर प्रयोग करने से सर्दी से मुकाबला करने की ताकत आ जाती है।
नमस्कार                       डा॰वीरेन्द्र मढान        

बुधवार, 26 दिसंबर 2018

सफेद मुसली महाशक्ति बर्द्धक औषधी ।

सफेद मुसली CHLOROPHYTUM  BORIVITIANUM एक आयुर्वेदिक बल्य औषधी है ।मेरे अनुभव अनुसार मुसली जिनसिंग का बाप है।
**पुरुषों की शक्तिबर्धक औषधियों  मे इसका कोई मुकाबला  नही है ।
**अल्पशुक्राणुता में इसका प्रयोग सफलता पूर्वक होता है ।
**यह शरीर को पुष्ट करता है ।
**डायबीटीस से होने वाली नपुसंकता में इसके परिणाम बहुत अच्छे मिले ।
**इसका प्रयोग लम्बे समय तक करने पर किसी प्रकार का दुष्प्रभाव दिखाई नही देता 
--मुत्रकृच्छ (पेशाब की जलन) में मुसली का पाउडर इलायची वाले दूध में पका कर पीये ।
-- महिलाओं की सुन्दरता बढ़ाने के लिये इसे शतावरी को बराबर मात्रा मे मिलाकर दूध से लेना चाहिये ।
--पथरी होने पर मुसली पाउडर में बराबर इन्द्रायण की जड का चूर्ण मिलाकर पानी में घोलकर प्रतिदिन सवेरे लेना चाहिये ।
--बदन दर्द -उच्चरक्तचाप -रूमटिक (गठिया वात) में  लाभप्रद है ।
--मुसली कामोत्तेजक है । तथा जीवन शक्ति को बढाता है ।शरीर में वजन बढाता है ।यह टस्टेटरोन के स्तर को बढाता है।तथा वृषण के कार्य को ठीक  करता है ।
यह मानसिक स्वास्थ्य की -तनाव व अवसाद की चिकित्सा मे बहुत लाभकारी सिध्द होता है ।
------स्तनपान कराने वाली महिलाओं को यह बहुत उपयोगी  है ।स्त्री के दूध की गुणवत्ता को बढा देता है ।
नोट:-
----इसके प्रयोग करने से पहले अपने आयुर्वेदिक डाक्टर  से सलाह अवश्य लें ।
इसमे अधिक फाइबर होने से मल की नमी सोख कर कब्ज पैदा कर सकता है ।
Dr.virender madhan