Guru Ayurveda

शनिवार, 25 जनवरी 2020

हार्ट पैन की पहचान ।Sing of heart pain .

हार्ट पेन की पहचान ।
छाती में होने वाले दर्द जरूरी नही कि दर्द हृदय का ही हो !
-वह दर्द गैस - तेजाब का भी हो सकता है।
-वह दर्द पेनिक अटैक भी हो सकता है जो मन का रोग है।
-वह दर्द माॅसपेशियोॅ मे भी हो सकता है।
-पित्ताशय मे सुजन या पथरी होने से भी छाती में दर्द हो सकता है।
✔अगर आपकी छाती में लफ्ट साईड में दिल मे भींचने जैसी तेज दर्द होता है और साथ में पसीने भी बहुत हो रहे है।तो यह हृदय रोग है।
✔यदि दर्द रूक रूक कर हो रहा है।तो यह हृदय रोग है।
✔दर्द के साथ-साथ साॅस भी फुल रही है ।साॅस लेने में तकलीफ हो रही है तो आपको सावधान हो जाना चाहिऐ।कि अच्छे चिक्तसक को दिखाना चाहिऐ।
✔हमारा उद्देश्य जनता को जागरूक करना है।आपको भ्रम में रह कर हृदय की कोई भी औषधी नही करनी चाहिए।एलोपैथी मेडिसिन करने से पहले निश्चित कर लें।कि हृदय रोग है भी या नही।
अन्यथा भयंकर परिणाम भूगतने पड सकते है।
डा॰वीरेन्द्र मढान
गुरू आयुर्वेद फरिदाबाद।
हरियाणा ।भारत।