Guru Ayurveda

पीपल के पत्ते लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
पीपल के पत्ते लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

सोमवार, 21 अगस्त 2023

पीपल के पत्तों की चाय पीने से क्या होता है?

पीपल के पत्ते की चाय पीने से क्या होता है?

डा०वीरेंद्र मढान

पीपल के पत्ते उबालकर पीने के फायदे-

शुगर मे उपयोगी–

––––––––

*डायबिटीज के रोगियों में ब्लड शुगर लेवल को कंट्रोल रखने में सहायता करता है।

दिल के रोग मे लाभदायक–

–––––––

*हृदय रोगों के खतरे को कम करने और दिल को स्वस्थ रखने में मदद करता है।

बैडकोलेस्ट्रोल के लिये–

–––––––

*खराब कोलेस्ट्रॉल कम करने और हाई बीपी को कंट्रोल रखने में मददगार है।

शरीर को डिटॉक्स करनेवाला–

–––––––

*यह शरीर को डिटॉक्स करने में मददगार है। यह शरीर और रक्त में मौजूद हानिकारक कणों और टॉक्सिन्स को बाहर निकालता है और शुद्ध करता है।

पाचनशक्ति का बढाता है–

–––––––

*यह पाचन को दुरुस्त करने में लाभकारी है। पेट संबंधी समस्याएं जैसे पेट में गैस, कब्ज, अपच, ब्लोटिंग, उल्टी-दस्त आदि से छुटकारा दिलाने में मदद करता है।

मानसिक स्वास्थ्य में उपयोगी–

–––––––

*मानसिक स्वास्थ्य में सुधार करने और ब्रेन फंक्शन को बेहतर बनाता है। यह मेमोरी पावर बढ़ाने में भी बहुत लाभकारी है।

फेफड़ों को रखें स्वस्थ–

–––––––

*यह फेफड़ों को स्वस्थ रखने और सांस संबंधी समस्याओं को रोकने में मदद करता है।

किडनी के स्वास्थ्य को बढायें–

––––––

यह किडनी फंक्शन को ठीक रखने और स्वस्थ रखने में मदद करता है।


#पीपल के पत्तों का काढ़ा कैसे बनाया जाता है।

पत्तों का बीच का भाग पानी से साफ कर लें। इन्हें एक गिलास पानी में धीमी आँच पर पकने दें। जब पानी उबलकर एक तिहाई रह जाए तब ठंडा होने पर साफ कपड़े से छान लें और उसे ठंडे स्थान पर रख दें, दवा तैयार। इस काढ़े की तीन खुराकें बनाकर प्रत्येक तीन घंटे बाद ले।