Guru Ayurveda

बार-बार पेशाब आने की आयुर्वेदिक महाऔषधि .In hindi. लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
बार-बार पेशाब आने की आयुर्वेदिक महाऔषधि .In hindi. लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

सोमवार, 30 मई 2022

बार-बार पेशाब आने की आयुर्वेदिक महाऔषधि .In hindi.

 बार-बार पेशाब आने की आयुर्वेदिक महाऔषधि .In hindi. 



प्रमेह गजकेसरी रस

=============

Dr.VirenderMadhan.

        प्रमेह गजकेशरी रस के  द्रव्य तथा निर्माण विधि -

- वंग भस्म, स्वर्ण भस्म, कान्त लोह भस्म , रस सिन्दुर ,मोती भस्म या पिष्टी , दालचीनी ,छोटीइलायची ,तेजपत्र , और नाग केशर का चूर्ण,

इन सभी समान भाग लेकर सबको अच्छे से मिलाकर घृत कुमारी के स्वरस में अच्छी तरह से घोटकर 2 -2 रत्ती की गोलियां बना लें । सुरक्षित साफ डब्बी मे भरकर रख लें।

मात्रा -

1 गोली सुबह 1 गोली शाम को दूध के साथ या अपने चिकित्सक के सलाह के अनुसार प्रयोग करें।

गुण धर्म - 

जिस प्रकार शेर हाथी का नाश करता है वैसे ही ये प्रमेह का नाश करता है ।

इसके 3 दिन के सेवन करने से शुक्रमेह का नाश होता है ।और - पुराना प्रमेह और मधुमेह का नाश करने के लिए भी यह प्रशस्त औषध है । 

विशेष -

 वंग-,

 वीर्य दोषों को हरने वाली औषध है ।इसी प्रकार 

स्वर्ण- 

 मस्तिष्क पोषक ,रसायन , वाजीकरण ,बल वर्ण वर्द्धक , शक्तिप्रद ,वृक्क एवं त्वचा का पोषण करने वाली औषध है । रक्तवर्धन ,शोथ नाशक ,और उदर शैथिल्य नाशक के लिए कान्त लोह प्रशंसनीय है । 

मोती-

 शीत वीर्य द्वारा शरीर के किसी भी भाग में किसी भी प्रकार के वातज -पित्तज ,तथा नाड़ी जन्य विकार को शांत करता है और शरीर में दूषित दाह का नाश करता है

- अन्य पदार्थ समशीतोष्ण वीर्य ,वात्त -पित्त -कफ नाशक और बल -वर्ण कान्ति वर्द्धक तथा वीर्य वर्द्धक है ।

- यह औषध योगवाही होने के कारण शरीर को पुष्ट करती है ।ग्रन्थियों की उत्तेजना का नाश करती है 

- इसका प्रयोग तीनो दोषों से होने वाले विविध प्रकार के प्रमेहो में सफलता पूर्वक अनुपान भेद से किया जाता है।

- शुक्रनाड़ी ,अण्डग्रन्थि, तथा शुक्र कोषो की उत्तेजना को दूर करके इन अंगो को स्वस्थ करती है ।

 धन्यवाद!