Guru Ayurveda

रविवार, 2 अगस्त 2020

बहुमुत्र की चिकित्सा

बहुमुत्र की चिकित्सा।
जीर्ण बहूमुत्र रोग मे
मैं अब जो व्यवस्था करने जा रहा हुॅ

सब से पहले
1--स्नेहन
2--स्वेदन लेप द्वारा
  लेप:- **असगन्ध के पत्र
**पलास पत्र
**आमपत्र
**पिलखन पत्र
**जामुनपत्र
**बेलपत्र

रस-रसायन
--------------
रससिन्दुर -2:5ग्राम
मल्ल सिन्दुर-2:5 ग्राम
त्रिवंग भस्म 2:5 ग्राम
-------60 dose
1-1dose  सवेरे शाम शहद से

चुर्ण:-
-------
अश्वगन्धा
खरैटी बीज
गोक्षुरू
जामुन की गुठली
आम की गुठली
कमल गठ्ठे
तुलसी
त्रिफला
>> सब का चूर्ण बना कर 3ग्राम की मात्रा मे दिन में दो बार प्रयोग करें।
पथ्य:--
------
अजवायन +बेसन+बादाम+ तिल+शक्कर के लड्डू सवेरे शाम दूध से।

बहुत-बहुत धन्यवाद ।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें