Guru Ayurveda

बुधवार, 27 सितंबर 2023

चेहरे पर काले दाग धब्बे और उपाय


 चेहरे पर काले दाग धब्बे और उपाय

Dark spots and remedies on face

चेहरे पर काले दाग धब्बे के क्या कारण है?

What are the causes of dark spots on the face?

चेहरे पर काले दाग-धब्बे होने का सबसे मुख्य कारण होता है 

** स्किन में मेलेनिन का अत्यधिक होना। इसके अलावा भी एक कारण हो सकता है 

** धूप या सूरज की रोशनी में अधिक रहना, 

** हार्मोन अंसुलन, 

** गर्भावस्था में विटामिन की कमी,

** नींद कम लेना,

** अत्यधिक डिप्रेशन में रहना और 

** कुछ दवायों के सेवन से भी ये हो सकता है।

#चेहरे के काले दाग धब्बे कैसे हटाएं?

How to remove dark spots from face?

चेहरे पर काले धब्बे हटाने के उपाय

> चेहरे को फेसवॉश से साफ करें अपने चेहरे को दिन में दो बार प्राकर्तिक फेसवॉश से साफ़ करें। 

> टोनर का इस्तेमाल करें

डार्क स्पॉट पर एलोवेरा मॉइस्चराइजर का इस्तेमाल करें .

>  धूप से बचाव करें

#चेहरे पर काले धब्बे कैसे हटा सकते है?

नींबू का रस और दही फेस मास्क

इसका उपयोग काले धब्बों से छुटकारा पाने के लिए किया जा सकता है। नींबू में मौजूद विटामिन सी और साइट्रिक एसिड इसे एक आदर्श ब्लीचिंग एजेंट बनाते हैं जो काले धब्बों को हल्का करने में मदद कर सकता है। यह सबसे भरोसेमंद और सदियों पुरानी प्रथा है जिसके अचूक परिणाम सामने आए हैं।

#2 दिन में चेहरे के दाग धब्बे कैसे हटाए?

आलू एक नेचुरल ब्लीचिंग इंग्रीडिएंट है जो त्वचा से धब्बों को हल्का कर देता है. इसके सही तरह से इस्तेमाल के लिए सबसे पहले एक आलू लें और उसे घिस लें. आलू घिसने के बाद उसे हाथों से दबाएं और निचौड़कर उसमें से रस निकाल लें. इस रस को चेहरे पर सीधा लगाया जा सकता है या फिर इसमें नींबू के रस की कुछ बूंदे मिला लें.

#रात को सोते समय चेहरे पर क्या लगाना चाहिए?

रात में सोने से पहले आपको चेहरे का खास ख्याल रखना चाहिए. रात में चेहरे पर एक्स्ट्रा मॉइस्चराइजिंग करना चाहिए

Night Skin Care:–

 रात के समय स्किन केयर रूटीन उतना ही जरूरी है जितना कि दिन के समय. जब आप सोते हैं, तो शरीर रीसेट मोड में आ जाता है. ...


** खीरे का जूस और एलोवेरा जेल 

** नारियल तेल लगायें

** दूध और हल्दी मिलाकर मालिस करें

** ग्लिसरीन लगा सकते है

** विटामिन ई कैप्सूल तैल मे मिला कर लगा सकते है

#गुलाब जल से दाग धब्बे कैसे हटाए जाते हैं?

गुलाब जल और ग्लिसरीन

– दो चम्मच गुलाब जल में 3-4 बूंदें ग्लिसरीन डालकर इस मिश्रण को 20 मिनट तक चेहरे पर लगाए रखें और फिर पानी से मुंह धो लें। हफ्ते में दो-तीन बार इस मिश्रण का इस्तेमाल करने से न सिर्फ दाग-धब्बे और कील-मुहांसों से छुटकारा मिलेगा, बल्कि चेहरे की चमक और रंगत भी बढ़ेगी।

** चेहरे के गहरे काले धब्बे हटाने के लिए दही में एक चुटकी हल्दी मिलाएं और चेहरे पर लगाएं। 20 मिनट बाद धो लें। यह फेस पैक रोजाना लगाने से काले धब्बे हल्के होते हैं और स्किन ग्लो करती है। अगर आपकी स्किन ड्राई है, तो एक चम्मच शहद में दूध मिलाकर रोजाना चेहरे पर लगाएं और 20 मिनट बाद सादे पानी से धो लें।

धन्यवाद!

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें