Guru Ayurveda

शुक्रवार, 18 अगस्त 2023

हृदय की कमजोरी में क्या होता है,in hindi,

 # हृदय की कमजोरी में क्या होता है,in hindi,



* कमजोर दिल होने पर दिदिलल मे घबराहट रहती है,

* धडकने बढी हो सकतीहै,

 * दिल कमजोर होने की स्थिति में ब्लड प्रेशर काफी ज्यादा हाई रहता है।

 * ब्लड प्रेशर बढ़ने पर, हार्ट अटैक की संभावना रहती है।

– कमजोर हार्ट कई बीमारियों की पूर्व निशानी है. 

कमजोर हार्ट खून को सही ढंग से पंप नहीं कर पाता है जिसके कारण पूरे शरीर में खून नहीं पहुंचता है. कमजोर हार्ट की एक बड़ी वजह हाई ब्लड प्रेशर या हाइपरटेंशन है. 

– अधिकांश लोगों को इसके बारे में जानकारी तक नहीं होती कि उन्हें बीपी है.

#स्वस्थ हृदय के लक्षण:–

दिल के स्वास्थ्य का एक और संकेत पूरे दिन ऊर्जा का अच्छा स्तर होना है. 

अगर आप रोजमर्रा की एक्टिविटीज मे जैसे खरीदारी, सीढ़ियां चढ़ना, किराने का सामान ले जाना या पैदल चलने में कठिनाई महसूस नही करते हैं, तो यह स्वस्थ हृदय के लक्ष्ण है।

#दिल की कमजोरी के लक्षण

दिल के कमजोर होने के 

मुख्य 8 ये लक्षण हो सकते है :–

* छाती के आसपास जकड़न होना

* जबड़े और गर्दन में दर्द बने रहना.

* मतली आना.

* बिना कारण थकान महसूस होना,

* चलते समय पैरों में सुन्नता 

* सीने में दर्द होना,

* ब्लड प्रेशर बढ़ जाना,

* पैरों में दर्द रहना,

#दिल की कमजोरी के कारण:–

   इसके होने का सबसे बड़ा कारण 

– खानपान की खराब आदतों और 

– गतिहीन जीवनशैली होती है। इसके अलावा 

– दिल की बीमारी जेनेटिक कारकों के कारण भी हो सकती है। 

#Dil ki kamjori ke karen,

#हार्ट कमजोर क्यों होता है

   पहला कारण किसी बीमारी की वजह से जिसका रोगी को पता होता है जैसे –

- हाइपरटेंशन,

- कोरोनरी आर्टरी डिजीज,    -वाल्वुलर हार्ट डिजीज,

-  डायबिटीज,

- एनीमिया आदि. इन स्थितियों में हार्ट फेल्योर का खतरा बढ़ जाता है. 

– दूसरी स्थिति में हार्ट कमजोर होने के बारे में उपर से पता नहीं चलता है

आयुर्वेद के अनुसार :-

अत्याधिक मानसिक या शारीरीक श्रम करनेसे,

किसी भी कारणवश धातु (रस,रक्त,मांसादि) क्षरण होने से,हृदयविकार उत्पन्न होते है

शोक,भय,सदमा, आदि,

व अधिक चाय, काँफी ,तम्बाकू,अधिक नशा के कारण हृदय कमजोर हो जाता है।

कुछ आयुर्वेदिक उपाय:-

* अर्जुन घृत:- ३-6 मि०ग्राम मिश्री मिला कर ले उपर से गाय का दूध पीलें.

* मोतीपिष्टी 125 mg 

  स्वर्ण वर्क 30 mg

 खमीरागांजवां gm

इस प्रकार की 1-1 मात्रा दिन में2 बार ले.

* याकुतिरसायन – 1-1 गोली शहद से सवेरे शाम लें

* अर्जुनारिष्ट पीयें

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें