Guru Ayurveda

शुक्रवार, 9 सितंबर 2022

आयुर्वेद के अनुसार बाल सफेद क्यों होते है उपाय क्या है ? हिंदी में।

 बाल सफेद|पलित रोग(Vanities )



#आयुर्वेद के अनुसार बाल सफेद क्यों होते है उपाय क्या है ? हिंदी में।

क्रोध,शोक और अधिक से श्रम करने से उत्पन्न गर्मी से पित्त प्रकुपित होकर असमय मे बालों को श्वेत कर देता है।वृद्धावस्था मे,आयु के परिणाम से उत्पन्न गर्मी के कारण स्वभावतः बाल श्वेत हो जाते है इसे रोग नही कहते है।

*********************

सफेद बाल के अन्य कई कारण हो सकते हैं जैसे- 

अनुवांशिक, 

कोई मेडिकल कंडीशन, 

शरीर में विटामिन बी12 की कमी होना, 

- जरूरत से ज्यादा टेंशन लेना, शैम्पू जो आपके बालों को सूट न करें और साबुन का इस्तेमाल करना, 

- किसी भी तरह का नशा करना।

- धूम्रपान करना बहुय बडा कारण बनता है।

- तनाव शरीर के साथ बालों को भी नुकसान पहुंचाता है.

**********************

शास्त्रोंक्त चिकित्सा:-

#बालों को काला रखने के उपाय क्या है?

#सफेद बाल काले कैसे करें?

आयुर्वेदिक चिकित्सा:-

- अमृता (गिलोय) ,आँवला, व गोखरू इन सब का सम भाग चूर्ण में से 1-1 चम्मच दिन मे तीन बार धी व शहद की विषम मात्रा से दे.

अथवा

भृंगराज 2भाग

आंवला 1भाग

काले तिल 1भाग का चूर्ण कर इसमे से 1चम्मच लेकर बराबर शक्कर मिलाकर सेवन करें सार मे दूध पीने से अकालपलीत रोग ठीक हो जाता है।इन औषधियों को वर्षों तक सेवन करना चाहिए.

खाने की दवा के साथ तैलों का प्रयोग करना चाहिए।

महानीलतैल

महाभृंगराज तैल

अभाव मे

गुरु केशराजतैल 

या एलादि तैल की मालिस नित्य बालों पर करें।

नस्य:-



भृंगराज से सिद्ध मुलहठी का तैल या भृंगराज व असन से सिद्ध तैल का नस्य लें।

#बालों के आयुर्वेदिक लेप:-

Ayurvedic paste for hair:-

- पुराना मंडूर, आंवला, और जपा(गुडहल के फुल) को रगड पीसकर लेप बनाकर लगायें।सुखने पर त्रिफले क्वाथ से धोयें कुछ देर बाल स्नान कर लें।

- आँवला 2 भाग

हरड 2 भाग

बहेड़ा 1 भाग

आम की गुठली 5 भाग

मंडूर - ढाई भाग लेकर चूर्ण बना लें. 

आवश्यकता के चूर्ण लेकर रात मे लौहे के बर्तन में त्रिफला क्वाथ स भिगोकर रख दे सवेरे  बालों पर लगायें. सुखने पर तैल लगाकर बाल मे धो दे.बाल काले हो जायेंगे.

- नील के पत्तों को गौदूध मे पीसकर लुगदी सी बनाकर लौहपात्र मे बन्द करके जमीन में दबा दें फिर एक माह बाद निकाल कर बालों पर लगायें।

-त्रिफाला जल से नित्य सिर धोते रहने से बाल काले रहते हैं।

*********************

प्रचलित योग:-

#बाल सफेद न होने के  कुछ प्रचलित उपाय:-

 *  बालों को सफेद होने से कैसे रोकें? 

- कढ़ी पत्ते का तेल एक कप नारियल का तेल लें और उसमें एक मुट्ठी कढ़ी पत्ते डाल लें। फिर धीमी आंच पर उबालें ठंडा होने पर प्रयोग करें।

आंवला 

- आंवला एक टोनिक होता है, जो बालों की चमक और रंग को सुरक्षित रखने में मदद करता है। आवला रस लगाये या आवला तैल लगाते रहे।

- स्ट्रेस से दूर रहे।

- केमिकल बेस्ड प्रॉडक्ट्स का प्रयोग करें। 

-नींबू के रस में आंवला पाउडर मिलाकर नहाने से पहले अच्छे से बालों मे मसाज करें. 

 -सफेद हो रहे बालों को फिर से काला करने में कढ़ी पत्ता काफी असरदार है.इसे कीसी तैल मे पकाकर लगायें।

- दही का प्रयोग करें।

- एलोवेरा की मालिस कर सकते है

- बालों मे प्याज का रस लगाने से बालों के लिए बहुत लाभकारी है।

- धी की मालिस करने से मष्तिष्क और बालों को बहुत बल मिलता है।

- हिना और कॉफी का काढा बनाकर लगाने से बाल काले रहते है।

धन्यवाद!

By:- Dr.VirenderMadhan.

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें