Guru Ayurveda

सोमवार, 7 फ़रवरी 2022

#सांवला चेहरा कैसे निखारें?In hindi


 #सांवला चेहरा कैसे निखारें?In hindi

#Dr_Virender_Madhan.

#रंग साफ करने के 10 घरेलू उपाय।

* चेहरा काला क्यों पड़ जाता है?

कारण:-

कुछ लोगों के चेहरे का रंग सांवला या काला होता है. ऐसा भी देखा जाता है कि 

* गर्मियों के मौसम में धूप के कारण कई लोगों की त्वचा काली हो जाती है. इसके अलावा 

* प्रदूषण युक्त वातावरण एवं धूल- के कारण भी चेहरे की चमक खो जाती है, एवं चेहरा काला पड़ जाता है.

आपके चेहरे की रंगत को बहुत से कारक प्रभावित करते हैं.

**  सूरज की रौशनी , 

**धुंआ हो, 

**तनाव 

**खान-पान. 

**कुछ बीमारी कारण हो सकते है।


#क्या करें घरेलू उपाय?

उपाय:-

1- सेव और गुलाब जलः-

आधा कप सेब का रस और एक चम्मच गुलाबजल- दोनों को मिलाकर त्वचा पर लगाएं।

2.बेसन का फेसपैक :-

 चार चम्मच बेसन, आधा चम्मच चंदन पाउडर, एक चम्मच नींबू का रस, एक चम्मच खीरे का रस और एक चम्मच कच्चा दूध- इन सबको ठीक से मिलाकर सारे शरीर पर उबटन की तरह लगाएं।

3- शहद का  उपयोग 

-शहद के लगाने से त्वचा को निखारता है।

4:- दही से मसाज करें चेहरे को गोरा बनाने के लिए दही काम की चीज है. ...

5-पपीते का ऐसे करें उपयोग पपीता एक ऐसा फल है, जो सेहत के साथ त्वचा के लिए बेहद लाभकारी है पपीते का पेस्ट लगाने से लाभ मिलता है।

6:-कच्चे केले का पेस्ट लगाएं केले से भी चेहरे की निखार वापस लाया जा सकता है और

सांवलापन दूर कर सकते है ।

7:-हल्दी और दूध को मिक्स करें और उस पेस्ट को चेहरे पर लगाएं बाद मे अच्छे से धो दें।

8:-आलू को काट कर रगडने से  रंग निखार होता है।

9:- मसूर की दाल का पाउडर का पेस्ट भी गोरी रंगत पाने के लिए बड़ा ही कारगर उपाय है। ...

10:-नींबू और टमाटर का लेप फेयर स्किन पाने के लिए रामबाण हैं। ...

चेहरे का रंग निखारने का सबसे आसान तरीका है भाप लेना।

>> सावधानी:-

---------–--

सौन्दर्य बढाना है तो कुछ सावधानी बरतनी होगी।

* धूप में न घूमे।

*रात्रि जागरण न करे।

*तला भुना जला भोजन न करें

*संतुलित पौष्टिक आहार करें।

*शरीर पर तैल मालिस जरूर करें।


#डा_वीरेन्द्र_मढान.

#Guru_Ayurveda_in_faridabad.





कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें