Guru Ayurveda

बुधवार, 1 जून 2022

घर पर बालों का आयुर्वेदिक टोनिक भृंगराज तैल कैसे बनाये? In hindi.

 घर पर बालों का आयुर्वेदिक टोनिक भृंगराज तैल कैसे बनाये? In hindi

भृंगराज तेल,



Dr.VirenderMadhan.

#बालों की हर समस्‍या दूर हो जाएगी जब लगाएंगे भृंगराज तेल,

भृंगराज तेल तनाव और तनाव के कारण बालों के झड़ने की समस्या को कम करने में मदद कर सकता है। 

भृंगराज तेल बालों की जड़ों को हेल्दी बनाने में मदद करता है। यह बालों के झड़ने से रोकने के लिए प्रयोग किया जाता है।

यह आपके बालों को पोषण देकर उन्‍हें मजबूत बनाता है। यह स्‍कैल्‍प में ब्‍लड सुर्केलेशन बढ़ाता है और बालों को पुनः उगने मे मदद भी काम करता #भृंगराज तेल उपयोग

-- तेल को गर्म करें और इसे बालों में लगाकर रातभर के लिए रखना चाहिए। फिर इसे अगली सुबह धोना चाहिए। इससे स्कैल्प पर हेयर ग्रोथ एक्टिविटी बढ़ जाती है। इसे पहले सप्ताह में दो से तीन बार लगाया जाना चाहिए। फिर, कुछ हफ्तों के बाद इसे सप्ताह में एक बार कम किया जा सकता है। तेल में सभी प्रकार के प्राकृतिक तत्व होते हैं, यह बालों के विकास के लिए सबसे अच्छे तेलों में से एक बनाते हैं।

* ​बालों में कितने देर के लिए लगाएं रखें भृंगराज तेल?

 इस तेल के प्रभाव थोड़े समय के भीतर दिखाई देते हैं। यदि आप रातभर अपने बालों में तेल लगाकर नहीं छोड़ सकते हैं, तो परेशान न हों। शुरूआत में इसे कुछ घंटों के लिए ही बालों में रखें।

#​भृंगराज तेल के अन्य लाभ

- यह तैल शिर मे ठंडक पहुचाता है।

- भृंगराज तेल बालों में कलर लाता है। कुछ लोगों के बाल कम उम्र में ही सफेद हो जाते हैं,  भृंगराज का उपयोग डाई के रूप में किया जा सकता है।लेकिन कुछ महीनों तक प्रयोग करना पडता है।

- भृंगराज तैल के उपयोग करने से बालों मे चमक आ जाती है।

- रुसी के लिऐ भी यह लाभकारी है।



#घर पर ही साधारण भृंगराज हेयर ऑयल कैसे बनायें।

- भृंगराज पाउडर या पत्तियां का पेस्ट, नारियल तेल,तिल का तैल या सरसों का तेल और मेथी के बीज की जरूरत होगी. एक पैन में तिल का तेल या सरसों का तेल डालें. अब इसमें भृंगराज के पत्ते या पाउडर डालें. इसे तब तक पकाएं जब तक कि मिश्रण का रंग हरा न हो जाए.

इसमें आप नीम,एलोवेरा, आंवला मिक्स कर सकते है।

ठंडा करके इसे कांच की बोतल मे भरकर रख दें।

बालों के हिसाब से तैल की मात्रा लेकर बालों मे अंगुलियों के पोरवो से मालिस करें।

धन्यवाद!


 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें