Guru Ayurveda

बुधवार, 17 अगस्त 2022

Migraine आधासीसी kya hain.In hindi.

 आधासीसी|Migraine



माईग्रेन क्या है हिंदी में.

Migraine kya hain.In hindi.

माइग्रेन एक ऐसी अवस्था है जिसमें इंसान के सिर मे बार-बार गंभीर सिरदर्द का  होता है। आमतौर पर इसका प्रभाव आधे सिर में देखने को मिलता है और दर्द आता-जाता रहता है। 

 कई लोगों में यह दर्द पूरे सिर में भी होता है। माइग्रेन साधारण सिरदर्द से हटकर एक विशेष तरह का सिरदर्द है और आजकल इससे कई लोग पीड़ित हैं।

माईग्रेन के लक्षण क्या है?

इसमें व्यक्ति को हल्का या तेज सिरदर्द होता है. इसमें लोगों को सिर में झनझनाहट भी महसूस होती है. आमतौर पर इसमें सिर के आधे हिस्से में दर्द होती है. माइग्रेन के शिकार होने पर उल्टी, मतली, आवाज और प्रकाश से संवेदनशीलता होने लगती है.

#आधासीसी के दर्द के आयुर्वेद व घरेलू उपाय।

1- सांठी[पुनर्नवा]की जड जौ के बराबर लेकर सुई मे पिरोकर  जिधर के सिर मे दर्द है उधर के कान मे सुर्योदय से पुर्व बांध दे।जैसे जैसे जडी सूखेगी दर्दे दूर होता जायेगा जब ठीक हो जाये तो जडी को बहते जल मे छोड दें।

2-अगर केशर को गौ के धी मे मिलाकर सूंघाये तो आधासीसी का दर्द ठीक हो जाता है।

3-जिस ओर दर्द हो उस और के कान में गुमा [द्रोणपुष्पी ] का रस भरने से दर्द बन्द हो जाता है।

4-सौठ का चूर्ण 3ग्राम, बकरी का दूध 50 ग्राम दोनों को मिलाकर नस्य ले अर्थात् नाक मे डाले।दर्द तुरन्त बंद हो जाता है।

5- गन्ने का सिरका 100 ग्राम, नमक 10 ग्राम दोनों को मिलाकर रखले जब अच्छे से मिल जाये 3-3 बूंद रोगी केनाक मे डालने से भयानक स भयानक आधासीसी का दर्द ठीक हो जाता है। कफ की जमी हुई गांठ घुल कर निकल जाती है।

6- ब्रह्मीबूटी 50ग्राम, सौफ 50 ग्राम, बादाम गिरी 100 ग्राम तीनो को कुटपीस कर रखे बाद मे 3-3 ग्राम की मात्रा मेगौ दूध के साथ सेवन करें। दर्द ठीक होगा साथ ही साथ स्मरण शक्ति बढेगी।

7- कटहल की जड 50 ग्राम लेकर 250 ग्राम पानी में उबालकर काढा बना ले उसमे से 4-5 बूंद नाक मे सडकने से एक दिन मे ही आधासीसी का दर्द ठीक हो जाता है।

8 - सिरस के बीजों को अत्यंत बारीक पीसकर शीशी में भरकर रख लें. जिस तरफ दर्द हो उसके उल्टी तरफ के नथुने मे सूंघाये 7-8- मिनट बाद छिकें आकर सिर दर्द ठीक हो जाता है।

9- समुद्रफल को बारीक पीस कर रख लें. आवश्यकता पडने पर उल्टे नथुने मे सुंघाये तुरन्त आराम मिलता है।

धन्यवाद

डा०वीरेंद्र मढान.

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें