Guru Ayurveda

मंगलवार, 2 अगस्त 2022

हिलते दांतों के 6 घरेलू उपाय.in hindi. घर पर ही आप अपने हिलते दांतों को इन 6


</> क्या हम आयुर्वेद और घरेलू उपाय का उपयोग करके हिलते हुए दांतों को ठीक सकते हैं?  हिंदी में

can we remove moving teeth using ayurveda and gharguti upay? in hindi

हिलते दांत|moving teeth

Dr.VirenderMadhan.

#हिलते दांतों के 6 घरेलू उपाय.in hindi.

घर पर ही आप अपने हिलते दांतों को इन 6 घरेलू नुस्खों से ठीक कर सकते हो.

1- नमक और सरसों का तेल:-

नमक और सरसों के तेल दांतों को साफ करने का हमारे बुजुर्गों का देसी उपाय है.

नमक और सरसों दांतों की सफाई करके दांतों को मजबूत बनाता है और साथ ही दांतों का पीलापन भी दूर करता है. आधा चम्मच नमक में कुछ बूंद सरसों के तेल की मिलाएं और इससे हफ्ते में 2-3 बार दांतो को साफ करें.

#हिलने वाले दांतों का इलाज-

2-काली मिर्च और हल्‍दी:-

इन दोनों से दांतों की जड़े मजबूत हो जाती है. इसके लिए आपको काली मिर्च और हल्‍दी का गाढ़ा पानी या तैल मे पेस्‍ट बनालें. पेस्ट को हिलते दांत वाली जगह पर 30 मिनट के लिए लगाकर छोड़ दें. इससे आपके दांतों का दर्द भी दूर हो जाएगा और दांत हिलना भी बंद हो जाएग. इसको आप कुछ दिनों तक करते रहे।

#दांतों के हिलने की दवा है 

 3-आंवला पाउडर

आंवला दांतों को मजबूत बनाता हैं। एक चम्‍मच आंवले का पाउडर लें और उसे एक कप गुनगुने पानी में मिलाकर कुल्‍ला करें। दिन में एक बार जरूर करें. इससें दांत हिलना बन्द हो जायेगे.

#हिलते दांत और पुदीने का तैल.

4- पुदीना का तेल :

यह दांतों के हिलने की परेशानी को भी दूर करता है। तेल को उंगली में लेकर हिलते दांत पर अच्‍छे से लगाकर मसाज करें। इसके अलावा राहत पाने के लिए तेल को पानी में मिलाकर इसे कुल्‍ला कर सकते है.

#हिलते दांत और अमरूद की पत्तियां :

5-अमरूद की पत्तियों से भी ईलाज किया जा सकता है। ये पत्तियां चबाने से दांत मजबूत होते हैं। 

-अमरुद की साफ पत्तियों को पीसकर पेस्ट बना लें और पेस्ट से रोज दांतों पर मलें। इससे दांतों की सेंसिटिविटी भी दूर होती है और मुंह के बैक्टीरिया नष्ट होते हैं।

#घरेलू उपाय है लहसुन

6- लहसुन का पेस्ट

कई बार संक्रमण की वजह से आपका दांत हिलने लगा है तो उस जगह पर लहसुन का पेस्ट लगाने से धीरे-धीरे हानिकारक बैक्टीरिया नष्‍ट हो जाएंगे. लहसुन की पतली कलियां काट लें और उसे प्रभावित मसूड़े एवं गाल के अंदर लगाएं. इसे कुछ समय के लिए लगा रहने दें. आपको ऐसा दिन में 2 बार करना है.

धन्यवाद।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें